BHU धमाकाः जांच में जुटे फाॅरेंसिक एक्सपर्ट, 30 को आएगी रिपाेर्ट

Update: 2016-05-09 05:25 GMT

वाराणसीः बीएचयू धमाका एक बड़ा सवाल बन गया है। इस धमाके की जद में आने वाले हर शख्स के कानों में इसकी गूंज अभी तक बनी हुई है। क्या ऐसा था इस धमाके में कि बीएचयू के इस इमरजेंसी हॉल में करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया। इन सब सवालों के जवाब के लिए काशी हिंदू यूनिवर्सिटी ने 8 सदस्यीय टीम बनाई है। जिसकी रिपोर्ट इस माह के अंत तक आएगी।

यह भी पढ़ें... क्या BHU के हॉस्पिटल में हुए ब्लास्ट के पीछे है आतंकियों का हाथ ?

कुलपति प्रो. जीसी त्रिपाठी ने बताया

यूनिवर्सिटी परिसर में हुए विस्फोट की जांच यूनिवर्सिटी के फारेंसिक साइंस के एक्सपर्ट शिक्षक करेंगे। सुरक्षा में चूक के सवाल पर कुलपति ने कहा कि देश के सुरक्षा तंत्र से बड़ा सुरक्षा तंत्र बीएचयू का नहीं है इसलिए हादसे कहीं भी हो सकते हैं। काशी हिंदू यूनिवर्सिटी में दो दिन पहले 7 मई को धमाके ने उस वक्त मौजूद रहे हर शख्स को डरा दिया था। कई ऐसे रहे जो वहां मरीज बन कर नहीं बल्कि तीमारदार के रूप में आए थे और खुद इस हॉस्पिटल के मरीज बन गए।

यह भी पढ़ें...वाराणसी में बम मिलने के बाद एजेंसियों को शक, आतंकी कर रहे हैं रिहर्सल

तीमारदार बनें मरीज

कुल 27 घायलों में से एक वहां मौजूद रहे दीपक जायसवाल जो अपने पिता का इलाज करवाने आए थे,जैसे ही बी वार्ड अपने पिता जी के पास पहुंचे उसी वक्त ये धमाका हुआ मानों जैसे बम फूटा हो। सब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें दीपक को भी गंभीर चोटे आईं। दीपक अभी भी उस हादसे को याद कर डर जाते हैं। दीपक की रीढ़ की हड्ढी में गंभीर चोट आई है। हॉस्पिटल के एक तरफ उसके पिता भर्ती हैं तो वहीं दूसरी तरफ दीपक का ट्रामा सेंटर में इलाज कराया रहा है।

कुलपति ने माना घटना दुर्भाग्‍यपूर्ण

-इस धमाके के बाद इसकी सच्चाई जानने के लिए पीएम मोदी ने भी यूनिवर्सिटी के कुलपति से पल-पल की जानकारी ली।

-इसके बाद यूनिवर्सिटी ने 8 सदस्यीय टीम को इसकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।

-इसमें फोरेंसिक टीम भी शामिल है। जिसकी रिपोर्ट इस माह के अंत में 30 मई तक आने की उम्मीद है।

-कुलपति का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद ली जाएगी।

-वहीं कुलपति ने माना की ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी जिसमें लोग तो घायल हुए ही साथ में करोड़ों का नुकसान भी हुआ।

30 मई को उठेगा पर्दा

फिलहाल घटना स्थल को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है और जल्द ही जांच टीम इस विस्फोट के सैम्पल लेकर घटना की सच्चाई तलाशने में जुट जाएगी।

लेकिन जिस तरह से एक एसी से इतना बड़ा धमाका एक ऐसा सवाल हैं जिसका जवाब हर कोई जानने के लिए उत्सुक है।

बहरहाल अब 30 मई तक का इंतजार करना पड़ेगा जब इस सवाल से शायद पर्दा उठेगा।

Tags:    

Similar News