लोकसभा में बोले मुलायम- पाकिस्तान नहीं, चीन है भारत का सबसे बड़ा दुश्मन

संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। इसी बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सदन में चीन और पाकिस्तान का मुद्दा उठाया है। मुलायम सिंह ने कहा कि हम चीन के मामले में हमेशा बोले हैं, चीन भारत पर हमले

Update:2017-07-19 12:40 IST

नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। इसी बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सदन में चीन और पाकिस्तान का मुद्दा उठाया। मुलायम सिंह ने कहा कि हम चीन के मामले में हमेशा बोले हैं, चीन भारत पर हमले की तैयारी कर चुका है। हमारे विरोध के बावजूद भी तिब्बत को चीन को दिया गया था, चीन अगर हमपर हमला करेगा तो तिब्बत के जरिये ही करेगा। चीन हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है।

और क्या बोले मुलायम सिंह?

- मुलायम सिंह ने कहा कि हमें तिब्बत की आजादी की मांग उठानी चाहिए, पूरा देश दलाई लामा के साथ है।

- उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे पर भी साथ आकर घेरने की कोशिश कर रहे हैं।

भूटान की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. सरकार को बोलना चाहिए कि हमारी इस पर क्या तैयारी है।

Tags:    

Similar News