दिल्ली: करोल बाग के एक घर में लगी आग चार की मौत

Update: 2018-11-19 10:38 GMT

नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग स्थित एक घर में अचानक आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे करोल बाग के बेदनापुरा इलाके में स्टीम प्रेस के इस्तेमाल के दौरान यह आगजनी की घटना हुई।

ये भी पढ़ें— शराब माफिया जंगल के अंदर कर रहे थे ऐसा काम, विडियो देख रह जायेंगे दंग!

दिल्ली के चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि मशहूर गफ्फर मार्केट के नजदीक बेदनपुरा के एक घर में आग लगने की दोपहर 12.33 पर सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने बताया कि घर में स्टीम प्रेस करने का काम होता है और मरने वाले लोग यहां काम करते थे।

ये भी पढ़ें— विकास के मखमल पर टाट का पैबंद, ग्रामीणों की मजबूरी बना लकड़ी का पुल

घटना में इनकी हुई मौत

इस आगजनी की घटना में 25 वर्षीय अजीत घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जिसमें बगन प्रसाद (55), आरएम नरेश (40), आरती (20) और आशा (40) की मौत हो गई है। इस हादसे में घायल एक अन्य को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें— #InternationalMensDay आज, जानिए कब हुई इस दिन की शुरुआत

Tags:    

Similar News