नई दिल्ली: आसमान छूती पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। देश के कई राज्यों में पेट्रोल 80 रुपए प्रति लीटर तक बिक रहा है। इस मुद्दे पर विपक्ष लगतार मोदी सरकार पर हमलावर था। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान कुछ दिनों पहले ही इस बात के संकेत दे चुके थे कि पेट्रोलियम प्रदार्थों की कीमतों में कमी आएगी। इसी के तहत केंद्र सरकार ने अब राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल से एक्साइज ड्यूटी घटाने का निर्णय लिया है। इससे मंगलवार आधी रात से पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है।
मंत्रालय ने पेट्रोल और डीजल से बेसिक एक्साइज ड्यूटी की दर प्रति लीटर 2 रुपए घटाने का फैसला किया है। इस कारण अब 4 अक्टूबर से पेट्रोल और डीजल दो रुपए सस्ता होगा।
बता दें, इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार (20 सितंबर) को पेट्रोल, डीजल की ऊंचे कीमतों पर कहा था कि सरकार को सार्वजनिक खर्च के लिए राजस्व समर्थन की जरूरत होती है, जिससे वृद्धि के रास्ते में रुकावट न आए। जेटली ने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया कि सरकार पेट्रोल और डीजल से उत्पाद शुल्क की दरों में कटौती कर सकती है।