क्या है मामला
ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में 6 मंजिला निर्माणाधीन इमारत, दूसरी 4 मंजिला इमारत पर गिर गई। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। जिन की लाश मलबे से निकाली गई है। मलबे में दर्जनों लोगों के और दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद एनडीआरएफ आईटीबीपी की टीम मौके राहत और बचाव कार्य में जुटी है। बचाव कार्य में जेसीबी और ड्रिल मशीनों की मदद से की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग पर निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी उस में 10 - 12 परिवार रह रहा था। बिल्डिंग गिरने के साथ ही धमाका इतना तेज़ हुआ की आसपास के लोग दहशत की वजह से घरों से बाहर निकल भागे।
यह भी पढ़ें.....ग्रेटर नोएडा में सुपरटेक बिल्डर्स को फ्लैट बेचने पर रोक
यह वह इलाक़ा है, जहाँ निर्माण कार्य पर रोक लगी हुई है। जिस की वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक़्क़त आई है। राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया है, कि जिला प्रशासन को युद्ध स्तर पर बचाव और राहत काम में जुटने को कहा गया है।हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर आसपास के कई थानों की फ़ोर्स को मौके पर लगाया गया है। पुलिस ने जिस ज़मीन पर बिल्डिंग बन रही थी उस के मालिक गंगा सरन दिवेदी को हिरासत में ले लिया है, जबकि बिल्डर क़ासिम अभी भी फरार बताया जा रहा है। जिस की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है, कि बिल्डिंग के निर्माण कार्य में घटिया मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा था जिस की वजह से यह हादसा हुआ है।
राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया की हादसे के बाद ही मौके पर एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया था, और देर रात मौके पर आईटीबीपी की टीम को भी लगाया गया है। उन्होंने ने बताया की पहली प्राथमिकता राहत और बचाव कार्य की है। संजय कुमार ने बताया कि मलबा हटाने में समय लग सकता है।
एसएसपी नोएडा अजय पाल शर्मा ने बताया गंगा सरन दिवेदी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। राहत और बचाव का काम जारी है।