Bihar News: बेगूसराय में फिर गूंजीं गोलियां, केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद के मामा पर बदमाशों की फायरिंग

Bihar News: केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद के मामा पर गुरुवार रात नकाबपोश बाइक सवार तीन बदमाशों ने हमला कर दिया।;

Update:2025-03-21 09:34 IST

Bihar News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला बेगूसराय जिले से सामने आया है, जहां केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री और मुजफ्फरपुर सांसद राज भूषण निषाद के मामा पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। यह घटना गुरुवार रात चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव में हुई।

हमले में मंत्री के मामा मालिक सहनी गंभीर रूप से घायल हो गए। बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे उनके पैर में दो गोलियां लगीं। इसके अलावा, हमलावरों ने उनकी परचून की दुकान को भी निशाना बनाया और वहां लगभग आधा दर्जन गोलियां चलाईं। घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला 

गुरुवार की रात तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने कुंभी गांव के भगवती स्थान चौक पर स्थित मालिक सहनी की दुकान पर धावा बोल दिया। वे आते ही फायरिंग करने लगे। अचानक हुई इस गोलीबारी से इलाके में अफरातफरी मच गई। गोली लगने से 48 वर्षीय मालिक सहनी गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद तेजी से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी।

बेगूसराय जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में भय और आक्रोश है। कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजों के बीच झड़प हुई थी, और अब यह नई घटना सामने आई है। इससे जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। शुरुआती जांच में यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हो सकता है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News