हार्दिक- BJP ने आंदोलन वापस लेने के लिए की थी 1,200 Cr. की पेशकश

Update: 2017-11-22 10:17 GMT

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर जारी राजनीतिक घमासान के बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर बुधवार (22 नवंबर) को सनसनीखेज आरोप लगाए। कहा, कि उनको आरक्षण आंदोलन वापस लेने के एवज में 1,200 करोड़ रुपए देने की पेशकश की गई थी।'

हार्दिक ने बीजेपी पर ये आरोप उस समय लगाए हैं, जब कई पाटीदार नेता उनका साथ छोड़ चुके हैं। हार्दिक पटेल ने कहा, 'बीजेपी ने मुझे पाटीदार आरक्षण आंदोलन वापस लेने के एवज में प्रधान सचिव कैलासनाथन के जरिए 1,200 करोड़ रुपए देने की पेशकश की थी। बीजेपी ने यह प्रस्ताव मुझे उस समय दिया, जब मैं सूरत जेल में बंद था।'

ये भी पढ़ें ...बीजेपी का विरोध लेकिन हार्दिक के कांग्रेस समर्थन को लेकर तस्वीर साफ नहीं

हार्दिक बोले- कांग्रेस का फॉर्मूला मंजूर

हार्दिक पटेल के इस आरोप से गुजरात की राजनीति में भूचाल आ गया है। हालांकि, अभी इस मुद्दे पर बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आरक्षण के सवाल पर हार्दिक ने कहा, कि 'उनको कांग्रेस का फॉर्मूला मंजूर है। उनकी मांग पाटीदार समाज और गुजरात के हित के लिए है। हमारे समाज की मांग पर कांग्रेस राजी हो गई है। कांग्रेस सत्ता में आते ही पाटीदार आरक्षण के लिए विधानसभा में बिल लाएगी। बीजेपी की नीयत में खोट है। इसके खिलाफ लड़ना जरूरी है।'

ये भी पढ़ें ...गुजरात : कांग्रेस के 90 उम्मीदवारों की लिस्ट, हार्दिक समर्थकों ने काटा बवाल

कांग्रेस ने हमारी कई मांगें मानी

हार्दिक ने आगे कहा, कि 'कांग्रेस ने हमारी कई मांगें मानी हैं। कांग्रेस ने आरक्षण की मांग को संवैधानिक तौर पर देने का भरोसा दिया है। देश के कई राज्यों में 50 फीसदी के ज्यादा आरक्षण है। कांग्रेस ने उसी तर्ज पर आरक्षण देने की बात कही है जो पाटीदार को मंजूर है।' उन्होंने इस आरोप को सिरे से खारिज किया कि टिकट को लेकर कांग्रेस के साथ कोई सौदेबाजी हुई है। कांग्रेस से कोई टिकट नहीं मांगा गया।

ये भी पढ़ें ...कांग्रेस की लिस्ट से भड़के पाटीदार, बिगड़ सकता है कांग्रेस-हार्दिक समझौता

Tags:    

Similar News