CJI ने किया HC के ITC का उद्घाटन,150 साल पुरानी फाइलें होंगी डिजिटल

Update:2016-03-12 21:30 IST

इलाहाबाद: मुकदमों के डिजिटलाइजेशन के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा आधुनिक तकनीक एवं सुविधाओं से युक्त उच्च स्तरीय ‘सेंटर फाॅर इनफार्मेशन टक्नोलाॅजी’ भवन का उद्घाटन शनिवार को हुआ। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी एस ठाकुर ने इसका उद्घाटन किया।

प्रधान न्यायाधीश ने किया निरीक्षण

-उद्घाटन के बाद प्रधान न्यायाधीश ने समूचे केन्द्र का निरीक्षण किया।

-उद्घाटन के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ.डी वाई चंद्रचूड़,कार्यक्रम के चेयरमैन जस्टिस तरुण अग्रवाल, जस्टिस दिलीप गुप्ता, जस्टिस अंजनी कुमार मिश्रा मौजूद थे।

क्या है नए भवन की खासियत?

-केन्द्र भवन 20 हजार स्क्वायर फीट में बना है।

-यह भवन इलाहाबाद में कानपुर रोड स्थित हाईकोर्ट के पास किया गया है।

-पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

-सेंटर में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित होगा।

एक करोड़ फाइलों का बनेगा डेटा

-सेंटर में एक करोड़ फाइलों का डेटा बनाकर कम्प्यूटर में फीड किया जाएगा।

-यह पूरी तरह गोपनीय होगा।

-डिजिटलाइजेशन किए जाने से पेपर का लोड तो कम होगा ही इससे तमाम तरह की सुविधाएं भी बढ़ेंगी।

-ऐसा भवन सुप्रीम कोर्ट में भी नहीं है।

-इस सेंटर का निर्माण केन्द्र और राज्य सरकार की मदद से किया गया है।

Tags:    

Similar News