रचा इतिहास: 85 साल बाद विदेशी धरती पर 3-0 से टेस्ट सीरीज जीती

Update:2017-08-14 14:57 IST
रचा इतिहास: 85 साल बाद विदेशी धरती पर 3-0 से टेस्ट सीरीज जीती

कैंडी: श्रीलंका की धरती पर विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने सोमवार (14 अगस्त) को नया इतिहास रचा। 85 साल बाद 3 टेस्ट मैच की सीरीज में भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप कर खिताब पर कब्ज़ा जमाया है। टीम इंडिया ने प्ललेकेल में तीसरे टेस्ट में फॉलओऑन खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम को 171 रन और पारी के अंतर से हराया।

गौरतलब है कि मंगलवार को देश स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, इससे पहले टीम इंडिया ने यह सीरीज जीतकर देश वासियों को आजादी का तोहफा दिया है।

ऐसे रचा इतिहास

बता दें, कि इस मैच में टीम इंडिया द्वारा पहली पारी में बनाए गए 487 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 135 रन पर ही सिमट गई। श्रीलंका फॉलोऑन भी नहीं बचा पाई। इसके बाद फॉलोऑन खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम को टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 181 रन पर समेट कर पारी और 171 रन से जीत दर्ज कर ली।

इससे पहले टीम इंडिया ने शिखर धवन (119) और हार्दिक पंड्या (108) की बड़ी पारियों की मदद से 487 रन बनाए थे। दूसरी पारी में श्रीलंका की ओर से निरोशन डिकवेला ने 40 और दिनेश चांडीमल ने 36 रनों की पारी खेली।

Tags:    

Similar News