कुलभूषण मसले पर गहराया तनाव, भारत ने पाक डिप्टी हाई कमिश्नर को किया तलब

Update:2017-04-19 17:49 IST
कुलभूषण जाधव मसले पर गहराया तनाव, भारत ने पाक डिप्टी हाई कमिश्नर को किया तलब

नई दिल्ली: कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाए जाने मामले में विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमिश्नर मंसूर अहमद खान को तलब किया है। गौरतलब है, कि बीते हफ्ते पाक की सैन्य अदालत ने भारतीय नौसेना के अधिकारी कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव गहरा गया। जाधव मामले पर भारत लगातार अपना विरोध दर्ज कराता रहा है।

ये भी पढ़ें ...PAK ने कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने से किया इनकार, भारत की मांग ठुकराई

उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जाधव को लेकर पाक को कड़ी चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था, कि कुलभूषण के खिलाफ इतना कड़ा फैसला लेने में पाक सावधानी बरते, नहीं तो इसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पिछले साल से अब तक भारतीय राजनयिक जाधव से 14 बार मुलाकात का प्रयास कर चुका है।

ये भी पढ़ें ...14वीं बार कुलभूषण से मिलने की इजाजत मांगेगा भारत, PAK नहीं मान रहा विएना संधि

पाक नहीं मान रहा अंतरराष्ट्रीय कानून

जाधव मामले में पाकिस्तान की दलील है कि यह मामला जासूसी से जुड़ा होने के चलते उस तक राजनयिक पहुंच की इजाजत नहीं दी जा सकती। जबकि भारत विएना ट्रिटी का हवाला देता रहा है। जिसके तहत दूसरे देश के आरोपी नागरिक को उस देश के राजनयिक से मुलाकात की इजाजत देने का प्रावधान है। ऐसे में पाक अंतरराष्ट्रीय कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है।

ये भी पढ़ें ...शहीद हेमराज के परिजनों ने PM से लगाई गुहार, कहा- हमारा लाल तो गया, कुलभूषण को बचा लो

पाक से सभी द्विपक्षीय वार्ता पर लगाई रोक

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले पाक से कुलभूषण जाधव के खिलाफ दाखिल चार्जशीट और फैसले की प्रति उपलब्ध कराने को भी कह चुके हैं। जाधव मसले की वजह से ही भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी तरह की द्विपक्षीय वार्ता पर भी रोक लगा दी है।

ये भी पढ़ें ...कुलभूषण मसले पर पाक PM की धमकी- हमारी सेना हर खतरे से निपटने के लिए तैयार

Tags:    

Similar News