नई दिल्ली: सिक्किम के डोकलाम में भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों के गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी को नजरअंदाज करते हुए यहां अपने तंबू गाड़ दिए हैं। इसके साथ ही भारतीय सैनिकों ने चीन, भारत और भूटान से सटे इस क्षेत्र में लंबे दिनों तक टिकने की तैयारी कर ली है।
एक तरफ जहां चीन, भारत से अपने सैनिकों को डोकलाम से वापस बुलाने की मांग कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय सैनिक तंबू गाड़कर यहां रह रहे हैं। साफ है कि भारतीय सैनिक भी अब पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
सड़क बनाने से रोकने पर बढ़ा था विवाद
गौरतलब है, कि भूटान, भारत और चीन के संधि स्थल पर बीजिंग ने पिछले महीने सड़क निर्माण शुरू किया था। जिस पर भारतीय सेना की तरफ से आपत्ति जताई गई थी और चीन का सड़क निर्माण कार्य रोक दिया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया है।
जगह एक उच्चारण अलग-अलग
जिस क्षेत्र को लेकर तीन सप्ताह से तनाव जारी है भारत उसे 'डोक ला' कहता है। भूटान इस क्षेत्र को 'डोकलाम' और चीन 'डोंगलोंग' कहते हुए क्षेत्र पर दावा कर रहा है। चीन ने भारत से इस क्षेत्र से अपनी सेना हटाने की शर्त रखी है, जिसे भारत ने मानने से साफ इंकार कर दिया है।