रूसी हस्तक्षेप मामले में अमेरिकी अटॉर्नी जनरल से पूछताछ, निगाहें ट्रंप पर

Update:2018-01-24 10:38 IST
रूसी हस्तक्षेप मामले में अमेरिकी अटॉर्नी जनरल से पूछताछ, ट्रंप पर भी निगाह

वॉशिंगटन: अमेरिका के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स से रूसी हस्तक्षेप जांच मामले में विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर के कार्यालय द्वारा कथित तौर पर कई घंटों तक पूछताछ की गई। 'न्यूयॉर्क टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहली बार है जब विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर की टीम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कैबिनेट के किसी सदस्य से पूछताछ की है।

सिन्हुआ की रिपोर्ट की मानें तो, अमेरिका की अन्य समाचार एजेंसियों ने भी कानून विभाग के एक प्रवक्ता के हवाले से इस पूछताछ की पुष्टि की है। मुलर 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के आरोपों और मॉस्को और ट्रंप की प्रचार अभियान टीम के बीच सांठगांठ की जांच कर रहे हैं।

विशेष अधिवक्ता की टीम कथित तौर ट्रंप द्वारा रूसी जांच में किसी भी प्रकार का व्यवधान पैदा किए जाने पर भी निगाह बनाए हुए है।

राष्ट्रपति चुनाव अभियान में ट्रंप के समर्थक रहे सेशन्स चुनाव अभियान के दौरान रूस के साथ अपने कथित संबंधों को लेकर जांच के घेरे में हैं। ट्रंप द्वारा पिछले साल मई में एफबीआई के तत्कालीन निदेशक की बर्खास्तगी में भी सेशन्स की भूमिका मानी जा रही है।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News