ISIS ने खेला नया दांव, दे रहा है इंडियन हैकर्स को लाखों का ऑफर

Update:2016-01-27 13:48 IST

लखनऊ: भारत में अपने मंसूबों में नाकाम होने के बाद आईएसआईएस ने नया दांव खेला है. आईएस के समर्थक आतंकवादी गुट दाइश ने अब इंडियन हैकर्स को अपने जाल में फांसने की योजना बनाई है. इसके लिए उसने इंडियन हैकर्स को हर महीने लाखों रुपए तक कमाने का लालच दिया है। दाइश का इरादा भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के सेंसिटिव डाटा को चोरी कर देश की सुरक्षा में सेंध लगाने की है.

30 हजार हैकर्स को किया गया कॉन्ट्रेक्ट

ब्रिटेन की न्यूज़ वेबसाइट 'डेली मेल’ की खबर के अनुसार दाइश, इंडियन हैकर्स को इंडियन गवर्नमेंट का क्लासिफाइड डाटा चोरी करने के बदले लाखों रुपए की नौकरी का ऑफर दे चुका है। इस रिपोर्ट के अनुसार अबतक लगभग 30 हज़ार इंडियन हैकर्स से दाइश संपर्क कर चुका है। हैकर्स के मन करने के बावजूद दाइश की पूरी कोशिश है कि इनमे से कोंई भी टूट जाए तो इंडियन गवर्नमेंट का डाटा चुराकर उन्हें सौंप सकता है। इसके बाद दाइश के लिए इंडियन सिक्यूरिटी और इंटेलिजेंस एजेंसीज की एक्टिविटी का पता इन भारतीय कर वह देश की सुरक्षा गतिविधियों पर नज़र रखकर हमले करना चाहता है।

* विशेषज्ञों के अनुसार पिछले 6 महीने से हैकर्स लगातार ऑफर मिल रहे हैं।

* इससे पहले किसी चीज के लिए इतनी अधिक राशि का ऑफर नहीं किया गया।

* इंडियन पीएम नरेन्द्र मोदी भारत को दुनिया का नम्बर वन देश बनाना चाहता हैं.

* उसी तकनीक का प्रयोग करके दाइश, भारत पर हमला करना चाहता है।

* दाइश हिंदी, तमिल, गुजराती, उर्दू, और बांग्ला भाषाओं के हैकर्स को टारगेट कर रहा है।

 

Tags:    

Similar News