जाकिर नाईक की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द, मुंबई के होटल ने की बुकिंग कैंसिल

Update: 2016-07-13 01:12 GMT

नई दिल्लीः आतंकवादियों को प्रभावित करने के आरोपों का सामना कर रहे इस्लामी प्रचारक जाकिर नाईक का गुरुवार को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द हो गई है। स्काइप के जरिए यह प्रेस कॉन्फ्रेंस मुंबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के एक हॉल में होने वाली थी। जाकिर नाइक के मीडिया ऑर्गनाइजर ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द हो गई है। क्योंकि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ने बुकिंग कैंसिल कर दी है। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के कैंसिल होने की पुष्टि कर दी है। हालांकि इसकी वजहें अभी तक नहीं बताई गई है।

इस संबंध में जाकिर नाइक के प्रवक्ता ने बताया कि जाकिर अब दो-तीन हफ्ते बाद भारत लौटेंगे। इसके साथ ही मंगलवार को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी रद्द कर दिया गया था।

पहले 12 जुलाई को करनी थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

-जाकिर नाईक को 11 जुलाई को उमरा करके परिवार समेत भारत लौटना था।

-12 जुलाई को वह खुद पर लगे आरोपों पर प्रेस से बात करने वाले थे।

-जाकिर ने भारत लौटने के शेड्यूल को बदला, कब लौटेंगे इसका अब पता नहीं।

मुंबई पुलिस भेज सकती है समन

-सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस जाकिर से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

-इसके लिए जाकिर को समन भेजने की तैयारी की जा रही है।

Tags:    

Similar News