लखनऊ : आज कैराना लोकसभा सीट व नूरपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की वोटिंग हुई। जिसमें कैराना सीट पर 54.17 फीसदी मतदान। जबकि नूरपुर विधानसभा सीट पर 61 फीसदी मतदान हुआ है। मतों की गिनती 31 मई को होगी।
ये भी देखें :जहां ईवीएम मशीनें खराब हुईं, वहां दोबारा मतदान हो : कांग्रेस, सपा, रालोद
बीजेपी व संयुक्त विपक्ष अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।
आपको बता दें, ये दोनों सीट सत्ताधारी बीजेपी के पास थी। कैराना से जहां बीजेपी के हुकुम सिंह सांसद थे। वहीं नूरपुर से भाजपा के लोकेन्द्र सिंह चौहान विधायक थे। इन दोनों की मृत्यु के बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं।