लखनऊ: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल यूपी से कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी होंगे। जुलाई में यूपी में राज्यसभा की 11 सीटें खाली हो रही हैं।
लोकसभा के पिछले चुनाव में वह दिल्ली की चांदनी चौक सीट से हार गए थे। बीजेपी के हर्षवर्धन ने यह सीट जीती थी, जबकि आम आदमी पार्टी के आशुतोष दूसरे स्थान पर रहे थे।
यूपी से खाली हो रहीं राज्यसभा की सीटों के लिए 11 जून को मतदान होगा। यूपी विधानसभा में सदस्यों की कुल संख्या 403 है। इस लिहाज से जीत दर्ज करने के लिए प्रत्याशियों को 36 वोट की आवश्यकता होगी। विधानसभा में कांग्रेस के 29 सदस्य हैं। इस लिहाज से उसे 7 और वोट की जरूरत होगी, जो उसे आरएलडी या अन्य छोटे दलों से मिल सकते हैं। आरएलडी के 8 सदस्य हैं।