PM मोदी का संदेश- मुस्लिम युवकों के एक हाथ में कुरान तो दूसरे में कंप्यूटर हो

twitter-grey
Update:2018-03-01 11:11 IST
PM मोदी का संदेश- मुस्लिम युवकों के एक हाथ में कुरान तो दूसरे में कंप्यूटर हो
मोदी ने अब 'PM' का बताया नया मतलब, प्रधानमंत्री नहीं 'पोषण मिशन'
  • whatsapp icon

नई दिल्ली: भारत यात्रा पर आए जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय का गुरुवार (01 मार्च) को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक तौर पर स्वागत किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत के बाद उन्हें पारंपरिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बता दें, कि जॉर्डन के किंग तीन दिवसीय यात्रा पर बुधवार शाम भारत आए। उनके इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाईयों पर ले जाना है।

राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के बाद किंग अब्दुल्ला राजघाट गए। वहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने कहा, 'मैं भारत में अपनी दूसरी यात्रा पर आया हूं। यहां दिए गए सम्मान से खुश हूं।'

किंग अब्दुल्ला द्वितीय आज इस्लामिक विरासत और समझ बढ़ाने को लेकर एक व्याख्यान विज्ञान भवन में मौजूद हैं। किंग अब्दुल्ला पैगम्बर मोहम्मद के 41वीं पीढ़ी के वंशज माने जाते हैं। कट्टरवाद से लड़ने के लिए वैश्विक स्तर पर उनकी पहचान है।

दिल्ली सूफियाना कलाम की सरजमीं

इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, 'दिल्ली सूफियाना कलाम की सरजमीं रही है। उन्होंने कहा, सांस्कृतिक विविधता ही हमारी पहचान है। अपनी विविधता पर हमें गर्व है। पीएम ने कहा, यहां हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह भी है। देश में मंदिर में दिया भी जलता है तो मस्जिद में भी सजदा होते हैं। गुरुद्वारे में सबद गाई जाती है तो चर्च में प्रार्थना भी की जाती है।' पीएम बोले, 'अभी होली के रंग हैं। कुछ दिन बाद ही रमजान मनाया जाएगा। देश में बुद्ध नववर्ष, गुड फ्राइडे मनाया जाता है।

देश की खुशहाली से ही सभी की खुशहाली

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, हम आतंकवाद पर काबू पाने में समर्थ हैं और काबू पाया भी है। मुस्लिम युवकों के एक हाथ में कुरान तो दूसरे में कम्प्यूटर हो।' उन्होंने कहा, 'अमन समझौते पर दस्तखत करने वालों में दो भारतीय शामिल रहे। देश की खुशहाली से ही सभी की खुशहाली है।'

पीएम मोदी ने जॉर्डन के किंग की मौजूदगी में कहा, आपकी उपस्थिति हमारे लिए महत्वपूर्ण है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी खिलाफ के नहीं होती।

Tags:    

Similar News