पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को शनिवार (22 जुलाई) को एक और झटका लगा। अघोषित संपत्तियों से जुड़े मामलों में परिवार के सदस्यों पर लगातार बढ़ते सीबीआई और ईडी की छापेमारी के बाद अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने लालू यादव और और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को मिला विशेषाधिकार खत्म कर दिया है। पूर्व सीएम होने के नाते अब तक लालू-राबड़ी को पटना एयरपोर्ट की हवाई पट्टी का 'डायरेक्ट एक्सेस' मिला था।
गौरतलब है, कि सीबीआई ने वर्ष 2006 में लालू के रेलमंत्री रहने के दौरान दो होटलों की देखरेख के ठेके के बदले पटना के एक होटल कारोबारी से जमीन लेने के कथित आरोप में एफआईआर दर्ज की है। लालू के अलावा उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित सात लोगों को इस मामले में अभियुक्त बनाया गया है। तेजस्वी का नाम एफआईआर में आने के बाद उन पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया है। इसी तनातनी के बीच आज नीतीश कुमार महागठबंधन की तीसरी पार्टी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं।