लालू का नया दांव, नीतीश-मोदी से बदला लेने के लिए शरद को फेंका चारा
बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार से पटखनी खाए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) मुखिया लालू प्रसाद यादव ने नया दांव खेला है।
नई दिल्ली/पटना: बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार से पटखनी खाए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) मुखिया लालू प्रसाद यादव ने नया दांव खेला है। पीएम मोदी और नीतीश से बदला लेने के लिए लालू ने नाराज चल रहे जदयू नेता शरद यादव से अपने पाले में आने की अपील की है। लालू ने इस बाबत तीन ट्वीट किए हैं। नीतीश कुमार के बीजेपी से हाथ मिलाने को लेकर नाराज चल रहे शरद यादव को मनाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन अभी तक उनकी नाराजगी दूर करने में कामयाबी नहीं मिली है। ऐसे में लालू ने बहुत सोच-समझकर शरद को अपने साथ मिलाने की चाल चली है। उन्होंने शरद से राजद में आने की अपील की है। लालू ने बताया कि इस सिलसिले में उन्होंने शरद यादव से फोन पर बात भी की है।
यह भी पढ़ें ... लालू ने किया पलटवार, कहा-‘भोग’ का मतलब नीतीश से ज्यादा कौन समझता?
लालू ने शरद से की साथ आने की अपील
लालू ने शरद से साथ आने की अपील करते हुए तीन ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में लालू ने कहा कि गरीब, वंचित और उपेक्षित जमात के हकूक की खातिर हम वैचारिक रूप से साथ सभी सहयोगियों को लेकर खेत-खलिहान से लेकर सडक़ व संसद तक संघर्ष करेंगे।
अगले ट्वीट में लालू ने लिखा कि हमने और शरद यादव जी ने साथ लाठी खाई हैं, संघर्ष किया है। आज देश को फिर संघर्ष की जरूरत है। शोषित और उत्पीड़ित वर्गों के लिए हमें लडऩा होगा।
लालू ने फिर ट्वीट किया कि गरीब, वंचित और किसान को संकट/आपदा से निकालने के लिए हम नया आंदोलन खड़ा करेंगे। शरद भाई, आइए सभी मिलकर दक्षिणपंथी तानाशाही को नेस्तनाबूद करें।
शरद यादव के साथ होने का किया दावा
लालू ने दावा किया है कि शरद यादव उनके साथ हैं। बिहार में हुए सियासी बदलाव के घटनाक्रम के बाद शरद यादव ने चुप्पी साध रखी है। राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि वे नीतीश के बीजेपी से हाथ मिलाने से खासे नाराज हैं। इस मसले पर लालू प्रसाद यादव ने एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि शरद यादव ने मुझे फोन किया था। वे हमारे संपर्क में हैं और उन्होंने कहा है कि वह हमारे साथ हैं। राजनीतिक हलकों में लालू के इस दावे के मायने तलाशे जा रहे हैं। सबकी नजर अब शरद यादव के अगले कदम पर है कि क्या वे नीतीश के ही साथ रहेंगे या लालू के साथ जाकर बिहार में नया राजनीतिक माहौल बनाएंगे।
यह भी पढ़ें ... जेडीयू नेता शरद यादव ने बेटी से की वोट की तुलना, कहा- बिका तो सपना रह जाएगा अधूरा
राहुल से भी मिल चुके हैं शरद
बिहार के घटनाक्रम के बाद शरद यादव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की है। हालांकि, दोनों में क्या बातचीत हुई, इसका ब्योरा अभी तक नहीं मिल सका है। जानकारों का कहना है कि शरद के साथ ही पार्टी के दो अन्य सांसद भी विश्वास में लिए बगैर बीजेपी से हाथ मिलाने के कारण नाराज हैं। मगर मजे की बात यह है कि अभी तक कोई भी खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है। इसके पीछे एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि बिहार में जदयू की ताकत के पीछे नीतीश का चेहरा ही माना जाता है। इसके पहले शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी शरद यादव से मुलाकात की थी। बैठक में क्या बातचीत हुई, यह साफ नहीं हो पाया है।