LEEDS ODI : इंग्लैंड ने भारत को 256 रनों पर रोका

Update:2018-07-17 17:06 IST

लीड्स: इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन के दम पर हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में भारत को 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 256 रनों पर रोक दिया। तीन वनडे मैचों की सीरीज का यह आखिरी मैच है। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित कर भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिए।

भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 72 गेंदों का सामना किया और आठ चौके लगाए। उनके अलावा शिखर धवन 44 और महेंद्र सिंह धोनी ने 42 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद और डेविड विले ने तीन-तीन विकेट लिए। मार्क वुड को एक-एक सफलता मिली।

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेम्स विंसे, जॉनी बेयर्सटो, जोए रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, डेविड विले, आदिल राशिद, लियाम प्लंकट और मार्क वुड।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News