शारदा यूनिवर्सिटी से लापता कश्मीरी छात्र एहतेशाम बिलाल बना आतंकी, सामने आई तस्वीर

Update:2018-11-03 10:42 IST

नोएडा: यहां के शारदा यूनिवर्सिटी से लापता कश्मीरी छात्र एहतेशाम बिलाल के आतंकी बनने की खबर ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। लापता छात्र बिलाल की आतंकी के भेष में 2 तस्वीर सामने आई है।

यह भी पढ़ें— उत्तराखंड : MeToo में फंसे बीजेपी के वरिष्ठ नेता, महिला कार्यकर्ता ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

जिसमें एक तस्वीर में वह एसॉल्ट राइफल लिए आतंकी भेष में नजर आ रहा है। दूसरी में वह इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू कश्मीर का बैनर लिए खड़ा दिख रहा है। बता दें कि इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू कश्मीर आईएसआईएस का दूसरा संगठन है। यह अबू अल बगदादी को अपना आदर्श मानता है।

यह भी पढ़ें— UP राज्य कर्मचारियों को दिवाली की सौगात, रु. 7000 बोनस- DA 2% बढ़ा

गौरतलब है कि श्रीनगर का रहने वाला बिलाल नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने आया था। बीते 4 अक्टूबर को कॉलेज में छात्रों के बीच हुई मारपीट के बाद से छात्र एहतेशाम बिलाल गायब हो गया था। इस पर एहतेशाम के परिजनों ने नोएडा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें— SC के पूर्व जज जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा, संभव हैं मंदिर निर्माण के लिए कानून लाना

नोएडा से कश्मीरी छात्र के लापता होने के बाद से यूपी एटीएस व आइबी की टीमें लगा दी गई थी। जब एहतेशाम बिलाल की तस्वीर वायरल हुई उसके बाद से यूपी एटीएस की टीम और सक्रिय हो गई। नोएडा यूनिट और कश्मीर के आतंकी संगठनों पर नजर रखने वाली टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।

Tags:    

Similar News