मुजफ्फरनगर: रुड़की में नेशनल हाईवे-58 पर ट्रक और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल को मेरठ के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सभी एक ही कार में बैठकर हरिद्वार से लौट रहे थे।
-मृतक और घायल बीजेपी के दिवंगत नेता अशोक टांक के परिजन हैं।
-मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले 58 वर्षीय अशोक टांक 25 सालों से बीजेपी से जुड़े हुए थे।
-दो विधानसभा चुनाव में संयोजक के पद पर रह चुके थे। पार्टी के उपाध्यक्ष भी रहे हैं।
-9 अप्रैल को हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।
-10 को उनका अंतिम संस्कार किया गया।
-परिवार के लोग टांक की अस्थियां विसर्जित करने के लिए हरिद्वार गए थे।
इनकी गई जान
मृतकों में टांक के दो बहनोई राजेंद्र, योगेश दो भतीजे अभिषेक, दीपक और चचेरे भाई नरेश शामिल है। रुड़की में मेडिकल परिक्षण के बाद शवों को मुजफ्फरनगर लाया जाएगा।
दर्दनाक हादसे के बीच शर्मनाक घटना
-सड़क हादसे का फायदा उठाकर एक युवक कार से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया।
-बैग लेकर भाग रहे युवक का पीछा कर लोगों ने उसे पकड़ लिया।
-पहले लोगों ने उसे जमकर पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
-युवक का नाम संजीव बताया जाता है। घटना के समय वह ठेक पर बैठकर शराब पी रहा था।