मायावती की मांग- राष्ट्रपति PM को करें तलब, परेशानियों से दिलाएं निजात

Update:2016-11-23 13:13 IST

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी को लेकर बुधवार को सदन के बाहर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब पीएम ने इतना अच्छा काम किया है तो वह संसद में आने से घबरा क्यों रहे हैं। मायावती बोलीं कि 'मैं राष्ट्रपति से गुजारिश करती हूं कि प्रधानमंत्री को तलब करें और नोटबंदी के बाद जनता को हुई परेशानी का समाधान निकालें।'

ज्ञात हो कि विपक्ष के जबर्दस्त हंगामे के बाद लोकसभा को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

और क्या कहा मायावती ने ?

-बसपा सुप्रीमो ने ये भी कहा कि पीएम मोदी संसद आकर विपक्ष की सुनें।

-उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी में गड़बड़झाला हुआ है।

-हम भी काले धन के खिलाफ सरकार के साथ हैं।

-लेकिन बिना तैयारी के लिया गया ये कदम अगर सोच समझकर लिया जाता तो हम सरकार का समर्थन करते।

राहुल ने भी साधा निशाना

-इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा।

-हमलावर अंदाज में उन्होंने कहा कि विपक्ष की केवल यही मांग है कि पीएम संसद में आकर जवाब दें।

-राहुल ने कहा, 'वह आ क्यों नहीं रहे हैं, उन्हें किस बात की घबराहट है।'

नोटबंदी का फैसला सिर्फ पीएम ने लिया

-इतना ही नहीं राहुल गांधी ने ये भी कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी पर अपने वित्त मंत्री तक से बात नहीं की।

-ये फैसला वित्त मंत्री का नहीं केवल प्रधानमंत्री का था।

-उन्होंने जो किया वो बिना तैयारी के किया गया एक सबसे बड़ा वित्तीय परीक्षण था।

Tags:    

Similar News