माया बोलीं- नोटबंदी से 6 महीने पहले के MPs-MLAs के एकाउंट्स का लेखा-जोखा दें मोदी

Update:2016-11-30 11:16 IST

नई दिल्ली: ''एमपी और एमएलए को बैंक एकाउंट का ब्यौरा देना होगा'' पीएम मोदी के इस बयान को मायावती ने धोखा बताया है। माया ने कहा कि देश की जनता नासमझ नहीं है। मायवती ने कहा कि 8 नवंबर को जो डिसीजन लिया हैं वह षड़यंत्र के तहत है। पीएम को नोटबंदी के 10 महीने पहले अपने करीबियों एमपी, एमएलए और व्यवसायियों के एकाउंट का लेखा जोखा देना चाहिए।

10 महीने में बीजेपी के लोगों ने अपने बड़े नेताओं पूजीपतियों का धन सफेद कराया है। मोदी जी पूरे देश की जनता को नासमझ समझते हैं ये पूरी जनता की आंखों में धूल झोकने जैसा है। जनता इनको ईमानदारी का प्रमाणपत्र देने वाली नहीं है। पीएम ने अगर तैयारी की होती तो ये प्राब्लम नहीं होती। जनता को लाइनों में नहीं लगना पड़ता

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जम्मू के पास का इलाका है वहां जितना अलर्ट रहना चाहिए था। केंद्र ने ध्यान नहीं दिया इसलिए वारदाते हुईं। हालही में में जम्मू में जो हमला हुआ उसमें जो 7 जवान शहीद हुए हैं। लोकसभा में कुछ आतंकी मारे गए हैं। और जमीनी हकीकत कुछ और है सरकार को गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है। पीड़ित परिवार को ध्यान देना चाहिए।

Tags:    

Similar News