MBA पास हैं गुजरात के ये मंत्री, लेकिन ELEPHANT को लिखा ELEPHENT

Update:2016-06-17 01:01 IST

अहमदाबादः बिहार की एक टॉपर पॉलिटिकल साइंस को प्रोडिकल साइंस बताकर फंस गई। कुछ ऐसा ही अब गुजरात के स्वास्थ्य और शहरी विकास राज्य मंत्री शंकर चौधरी के साथ होता दिख रहा है। मंत्री जी गुरुवार को अपने विधानसभा सीट में एक स्कूल में पढ़ाने गए थे। वहां उन्होंने हाथी की स्पेलिंग अंग्रेजी में गलत लिख दी। बता दें कि उनकी शैक्षिक योग्यता को लेकर कोर्ट में याचिका भी दाखिल हो चुकी है।

क्या है मामला?

-शंकर चौधरी शाला प्रवेश उत्सव पर स्कूल गए थे।

-वहां उन्होंने हाथी की स्पेलिंग Elephant की जगह Elephent लिख दी।

-इस दौरान क्लास में टीचर भी थे, लेकिन उन्होंने भी मंत्री को नहीं टोका।

-कैमरे में गलत अंग्रेजी लिखते मंत्री की तस्वीर वायरल हो गई।

फर्जी डिग्री का लगा है आरोप

-शंकर चौधरी ने साल 2012 में चुनाव आयोग को बताया था कि वह एमबीए हैं।

-इस पर सोशल एक्टीविस्ट फरसु गोकलाणी ने कहा था कि मंत्री की डिग्री फर्जी है।

-गोकलाणी के मुताबिक शंकर ने 1987 में 10वीं, 2011 में 12वीं और 2012 में एमबीए कर लिया।

-12वीं के एक साल के भीतर एमबीए करने के मामले में गुजरात हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल की।

-मंत्री का कहना है कि आरोप गलत हैं और वह कोर्ट में तफसील से अपनी बात रखेंगे।

Tags:    

Similar News