झांसीः नवाबाद थानाक्षेत्र में सब्जी मंडी के पास जाम में फंसे दो पहिया वाहन पर सवार 6 लोगों ने फल विक्रेता की जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने कई राउंण्ड फायरिंग की। इतना ही नहीं उन्होंने बीच बचाव के दौरान पुलिस की वर्दी भी फाड़ डाली।
यह भी पढ़ें...AMU में स्टूडेंट्स के दो गुटों में झड़प, फायरिंग में एक की मौत,एक घायल
क्या है मामला
-झांसी सब्जी मण्डी में मोहम्मद अनवर की तरबूज की दुकान है।
-सोमवार की सुबह उसका बेटा इमरान और ईसान दुकान पर बैठा था।
-सुबह का समय था। ग्राहकों की भीड़ लगी थी।
-इसी दौरान उसकी दुकान के सामने एक दो पहिया वाहन आकर खड़ा हो गया।
-यह देख इमरान ने जब उसे वहां से हटाने के लिए कहा तो वाहन पर सवार 6 लोगों को यह बात बर्दाश्त नही हुई।
-बाइक सवार दबंगों ने वाहन हटाने से मना करते हुए फल विक्रंता को गाली देना शुरु कर दिया।
-जब फल विक्रेता ने इसका विरोध किया तो उन्होंने अपने अन्य साथियों को बुला लिया।
-इसके बाद दुकान के अंदर घुसकर इमरान के साथ जमकर मारपीट की।
दबंगों ने फाड़ी वर्दी
-इससे इमरान और ईसान घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव करने की कोशिश की।
-मारपीट में दबंगों ने पुलिस की वर्दी भी फाड़ डाली। इसी बीच दबंगों ने फायरिंग की और भागने लगे।
-भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया और जमकर पिटाई करते हुए हंगामा शुरु कर दिया।
हत्या के गवाह हैं फल विक्रेता
-सब्जी मण्डी में मौजूद दुकानदारों के अनुसार पूर्व में अनवर की दुकान के सामने दो हत्यायें हो चुकी हैं।
-जिनका गवाह इमरान और ईशान है। इस घटना से आंशका जताई जा रही है कि गवाह होने के कारण उन्हे मारने के उद्देश्य से जानलेवा हमला किया गया है।
-वहीं पुलिस का कहना है छानबीन के बाद ही हमले का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
पुलिस ने बचाई जान
-मों. अनवर की मानें तो पुलिस समय पर नही पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
-पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान पर बड़ी घटना को होने से रोक लिया।
आधा दर्जन लोग कस्टडी में
-पुलिस ने आधा दर्जन हमलावरों को पकड़ लिया गया है।
-उन्हें कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है।