दमन। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश दमन पहुंचे और यहां करीब एक हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, गैस पाइप लाइन, इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन के साथ नगरपालिका बाजार की आधारशिला रखी।
दमन में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दमन के इतिहास में न तो इतना बड़ा जनसैलाब आया होगा और न ही विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपये की योजनाएं लागू की गई होंगी। दमन लघु भारत बन गया है और यहां दिल्ली और मुंबई जैसा वातावरण नजर आ रहा है जहां देश के हर कोने से लोग आकर बसे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि दमन में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान देखने को मिला है। सफाई से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। अब दीव को भी अहमदाबाद से जोड़ दिया गया है। इससे ये विकास की धारा से जुड़ गए हैं।
उन्होंने कहा कि दमन खुले में शौच से मुक्त हो गया है। शौचालय हमारी इज्जत घर है। यूपी सरकार ने तो कई शौचालय के बाहर इज्जत घर नाम से बोर्ड तक लगा रखा है।
मोदी ने कहा कि यह इलाका बेहद शांतिप्रिय है। यहां दंगा नहीं होता है। पीएम ने बच्चियों को सशक्त बनाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यहां के लोगों को सेंट्रल यूनिवर्सिटी की सौगात दे रही है।
इससे पहले उन्होंने दमन और दीव के बीच हेलीकॉप्टर सेवा, ओडिशा-अमदाबाद और दीव के बीच उड़ान को लॉन्च किया। इससे पहले पीएम मोदी ने दिव्यांगों को व्हीलचेयर और महिलाओं को ई-रिक्शा व स्कूटी वितरत किया। मोदी को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे ।