मोदी आज से गुजरात दौरे पर, PM बनने के बाद पहली बार जाएंगे वडनगर

Update: 2017-10-07 01:58 GMT
फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी आज (07 अक्टूबर) दो दिनों के गुजरात दौरे पर जा रहे हैं। अपने गृह राज्य में प्रवास के दौरान वह कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार अपने जन्म स्थान वडनगर भी जाएंगे। पीएम मोदी के गुजरात दौरे की शुरुआत सुबह द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन के साथ होगी। बता दें, कि हाल ही में गुजरात दौरे के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी द्वारका के मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।

इस दौरान पीएम मोदी गुजरात के द्वारका में 5,825 करोड़ रुपए की लागत वाली चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, शिपिंग और जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी और इसी विभाग के राज्य मंत्री मनसुख एल. मंडाविया भी इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ होंगे।

ये भी देखें: न्यायाधीशों की नियुक्ति पर सिफारिशें सार्वजनिक करेगा SC

यहां जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री एनएच-51 पर बेत द्वारका और ओखा के बीच केबल धारित सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इस पुल की परियोजना लागत 962 करोड़ रुपये है।

बयान के अनुसार, इस दौरान जिन अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें 1600 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-51 के 116.24 किलोमीटर लम्बे पोरबंदर-द्वारका खंड को चार लेन का बनाना, 370 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-51 के 93.56 किलोमीटर लम्बे गडू-पोरबंदर खंड को 2/4 लेन का बनाना और 2893 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-47 एवं एनएच-27 के 201.31 किलोमीटर लम्बे अहमदाबाद-राजकोट खंड को छह लेन का बनाना शामिल है।

Tags:    

Similar News