ओडिशा में मानसून की दस्तक, 48 घंटों में होगी भारी बारिश, समुद्र तट पर ना जाएं मछुआरे
ओडिशा के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी है और यहां के कई इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने का अनुमान है।
भुवनेश्वर: ओडिशा के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी है और यहां के कई इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा, "दक्षिण-पश्चिम मानसून ने तटीय जिलों जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर के कुछ हिस्सों में दस्तक दे दी है।"
यह भी पढ़ें .... NASA ने नए शोध के आधार पर चेताया, ट्रॉपिकल एरिया में बढ़ सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून ओडिशा के अन्य इलाकों में अगले 24 घंटो में पहुंच सकता है। अगले 24 घंटों में बालासोर, भद्रक, केंद्रपारा, मयूरभंज, ढेंकानाल, अंगुल और जजपुर जिलों में बारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें .... IMD ने दिए देश में अच्छी बारिश के संकेत, 96 से 98% किया मानसून का अनुमान
अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा के तटीय इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के चलने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि इस दौरान समुद्र के अशांत होने के कारण मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
--आईएएनएस