मुलायम ने बेटे और भाई को किया खुश, अखिलेश होंगे स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड के चेयरमैन

Update:2016-09-17 14:38 IST

लखनऊ: आखिरकार परिवार और पार्टी में चल रहे घमासान को खत्म करने का फॉर्मूला नेताजी ने निकाल लिया है। मुलायम सिंह यादव ने एक तरफ जहां शिवपाल यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया तो वहीं अखिलेश को प्रदेश संसदीय बोर्ड को चेयरमैन बना दिया है। इसका मतलब है कि टिकट बंटवारे में अखिलेश की भूमिका अहम होगी। अखिलेश ने बीते शुक्रवार को कहा था कि भले ही चाचा शिवपाल यादव प्रदेश अध्यक्ष बने रहें, लेकिन टिकट मैं बाटूंगा। टिकट बांटने में मेरी बात मानी जानी चाहिए।

इससे पहले शनिवार को 5 केडी पर सीएम अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, ''मैं चाचा को प्रदेश अध्यक्ष बनने की बधाई देकर आया हूं। नेताजी ने उन्हें एक नई जिम्मेदारी दी है। अपनी तरफ से उन्हें पूरा सहयोग दूंगा। मैंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि किसी भी तरह की नारेबाजी, बैनर होर्डिंग्स लगाने का कोई काम नहीं करना है। चुनाव नजदीक है और सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाना है। कार्यकर्ता कोई गलत काम न करें। चुनाव में कार्यकर्ता पूरी मेहनत से जुट जाएं।''

'विरोधियों को मिल गया है मौका'

अखिलेश के मुताबिक, ''विरोधियों को अच्छा मौका मिल गया यह कहने का चुनाव से पहले समाजवादी आपस में ही लड़ रहे हैं। देश और प्रदेश के सामने कई चुनौतियां है। हम समाजवादी भी खुद यही कहते हैं कि ज्यादा दिन तक समाजवादी एक होकर नहीं रह सकते। वो भले ही कभी-कभी झगड़े, लेकिन हमेशा साथ ही रहते हैं। सरकार की परीक्षा होने जा रही है। कम से कम मैं नेताजी से यह तो कह सकता हूं कि मैं किसे चाहता हूं।''

मुलायम से कार्यकर्ताओं को फटकारा

वहीं, मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश के समर्थकों को जमकर फटकार लगाई हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूछा कि क्या शिवपाल ने इस पार्टी के लिए कम मेहनत की है। शिवपाल ने पार्टी के लिए बहुत दर्द सहा है। अगर अखिलेश और शिवपाल में कोई झगड़ा है तो उसे सुलझा लेते। मैंने इस पार्टी को खून से सींचा है। हम लड़ रहे हैं और बीजेपी के लोग बूथ मजबूत कर रहे हैं। बताओ तुमसे से कितने लोगों ने बूथ बना लिया है। सिर्फ यहां तमाशा करने आए हो।

यह भी पढ़ें...शिवपाल का अखिलेश को जवाब, बोले- न हो कुर्सी का अहंकार, नहीं बनना चाहता CM

और क्या बोले सीएम ?

-मेरे लिए पॉलिटिक्स कोई गेम नहीं है, बल्कि यह एक सीरियस बिजनेस है।

-मैंने कोशिश की है कि पॉलिटिक्स के लिए गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए कुछ काम कर सकूं।

-यह सब मैंने नेताजी से सीखा है। आने वाले समय में एक बार फिर नौजवानों की परीक्षा होने वाली है और इसके लिए जी-जान से मेहनत करनी है।

-कौन नहीं चाहेगा कि समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में दोबारा न बनें। नेताजी की हर बात पर अमल होगा।

-वक्त कम है, इसलिए जनता को बताना जरूरी है कि सरकार ने पिछले चार साल में क्या काम किया है।

-सपा सरकार ने किसानों को काफी लाभ पहुंचाया है और पहुंचा रहे हैं। घोषणापत्र में जो वादे नहीं किए थे, वो भी पूरे किए।

-मैं चाचा के घर मिलने गया था, न कि प्रदेश अध्यक्ष के घर पर। मैं दिल से उन्हें बधाई देकर आया हूं।

-4 अक्टूबर को कानपुर में मेट्रो का शिलान्यास करेंगे। समाजवादी सरकार के अच्छे काम जनता तक पहुंचने चाहिए।

-सपा सरकार पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतेगी और आज से मायावती को बुआ कहना बंद।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज और वीडियो...

Full View

Tags:    

Similar News