मुलायम ने पत्नी साधना, बहू अपर्णा संग सैफई में डाला वोट, बोले- अकेले बनाएंगे सरकार

समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव अपनी पत्नी साधना और छोटी बहु अपर्णा संग सैफई में वोट डालने पहुंच गए।

Update:2017-02-19 11:59 IST

इटावा: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपनी पत्नी साधना और छोटी बहू अपर्णा संग सैफई में वोट डाला। बता दें कि रविवार (19 फरवरी) को यूपी विधानसभा चुनाव-2017 के तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसके लिए कुल 826 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 106 महिलाएं हैं। इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने इटावा की जसवंतनगर सीट पर अपना वोट डाला। सैफई, शिवपाल की जसवंत नगर सीट में ही आता है। मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा लखनऊ के कैंट विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी हैं।

अगली स्लाइड में जानिए क्या बोले मुलायम सिंह ?

क्या बोले मुलायम सिंह ?

-वोट डालकर बाहर निकले मुलायम सिंह यादव ने मीडिया से कहा कि समाजवादी पार्टी अपने बूते पर अकेले सरकार बनाएगी।

-मुलायम सिंह यादव का यह बयान कहीं ना कहीं अखिलेश-राहुल के गठबंधन (सपा-कांग्रेस गठबंधन) पर सीधा हमला था।

-मुलायम ने कहा कि इस चुनाव में उनके भाई और समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव भारी बहुमत से जीतेंगे।

-उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी को जो कहना है, कहने दो।

-उत्तर प्रदेश ने समाजवादी पार्टी को ही गोद लिया है।

-उत्तर प्रदेश में काफी काम हुआ है और अखिलेश यूपी का दोबारा सीएम जरूर बनेगा।

-शिवपाल यादव, अखिलेश की सरकार में मंत्री बनेंगे।

तीसरे चरण में इन 12 जिलों में हो रही है वोटिंग

तीसरे चरण में जिन 12 जिलों में चुनाव हो रहे हैं वो हैं ...

बाराबंकी

सीतापुर

लखनऊ

कानपुर

उन्नाव

कानपुर देहात

औरैया

मैनपुरी

इटावा

कन्नौज

हरदोई

फर्रुखाबाद

इस बार सपा की अगुवाई कर रहे हैं अखिलेश यादव

-साल 2012 के विधानसभा चुनाव में इस इलाके में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।

-वह उसे दोहराने का प्रयास जरूर करेगी, लेकिन अहम बात ये है कि इस बार सपा की अगुवाई मुलायम सिंह यादव नहीं बल्कि खुद अखिलेश यादव कर रहे हैं।

साल 2012 में 69 में 55 सीट सपा के खाते में गई थी

-पिछले चुनाव में सपा ने 69 में से 55 सीटें जीती थी।

-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को मात्र 6 सीटें ही हासिल हुई थी

-जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सिर्फ 5 सीटें मिल पाई थी।

-दो सीटें कांग्रेस को मिली थी।

-एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीता था।

Tags:    

Similar News