सपा सुप्रीमो से मुुलाकात के बाद बोले शिवपाल, नेता जी सब ठीक कर देंगे

Update:2016-10-25 11:26 IST

लखनऊ: सपा सुप्रीमो से मुलाकात के बाद शिवपाल यादव ने कहा कि पार्टी में सब ठीक चल रहा है। नेताजी हमें जो आदेश देंगे हम सब वहीं करेंगे। मंगलवार को सपा सुप्रीमो मुलायाम सिंह यादव से मिलने उनके आवास शिवपाल यादव, अखिलेश यादव,ओम प्रकाश सिंह, अंबिका चौधरी, नारद राय पहुंचे थे। मुलायम के आवास पर मीटिंग हुई।

गायत्री प्रसाद प्रजापति

-सपा सुप्रीमो से मिलने के बाद गायत्री प्रसाद प्रजापति ने कहा है कि अब पार्टी में सब ठीक चल रहा है।

-5 नवंबर के कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई है ।

-अमर सिंह को भी बुलाया गया है।

आशू मलिक ने क्या कहा

-एमएलसी आशू मलिक ने कहा कि नेताजी सब कुछ ठीक कर देंगे।

-कुछ दिलजले लोग हैं जो लड़ाई कराने में लगे हुए हैं।

-समाजवादी परिवार बहुत अच्‍छा है इसमें कोई कपट नहीं है।

-कुछ साम्‍प्रदायिक ताकते हैं जो सपा को खत्‍म करना चाहती हैं।

-हम खुद चाहते हैं कि 2017 में भी हमारे सीएम अखिलेश ही हों।

-पवन पांडे मामले में उन्होंने कहा कि वो अपने सम्‍मान की लड़ाई लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें... आखिर मुलायम के सामने गले मिले अखिलेश-शिवपाल, मिलकर काम करने को तैयार

सोमवार को सपा कार्यालय में विधायकों और नेताओं को बुलाकर हुई मीटिंग के दौरान सीएम अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह के बीच जो टकराव देखने को मिला था, रात होने तक उसमें कुछ कमी आने की बात सूत्र बता रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने दोनों को बुलाकर गले मिलवाया और मिलकर काम करने की शपथ भी दिलाई।

यह भी पढ़ें... बेटेे का दर्दः वायरल हो रहा अखिलेश की भावुक स्‍पीच, फूट-फूटकर रोए CM समर्थक

Tags:    

Similar News