नवजोत सिद्धू ने पत्नी के साथ डाला वोट, कहा- अमृतसर से कांग्रेस के झंडे में ही लगेगा डंडा

Update: 2017-02-04 06:31 GMT

अमृतसर: बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी नवजोत कौर के साथ अमृतसर में वोट डाला। वोट डालने के बाद सिद्धू ने एक बार फिर अपने चिर-परिचित अंदाज में विरोधियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोई भी चीज आसान नहीं होती है। शेर के मुंह में खुद चलकर हिरन नहीं आता है। सफल वो होता है जो कोशिश करता है। वो हाथ पर हाथ धरकर बैठने वालों में से नहीं हैं और मेहनत करना जानते हैं।

सिद्धू ने कहा कि मौजूदा सरकार के खिलाफ जनता के दिल में नफरत है। जो उन्होंने बोया था, वो उन्हें उखाड़ना पड़ेगा। जीत और हार बड़े समूह की होती है। आज पंजाब में एक आस नजर आ रही है। मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं कि सरकार कांग्रेस की बन रही है। आस और विश्वास की राजनीति में नए सूरज का उदय हो रहा है। इस धर्मयुद्ध में सत्य की जीत होने वाली है। मुझे पूरा यकीन है यहां से कांग्रेस के झंडे में डंडा लगेगा।

Tags:    

Similar News