नवाज ने कैबिनेट-संसद की बैठक बुलाई, हमले वाली जगह स्पेशल ग्रुप के जवान भेजे

Update:2016-09-29 23:52 IST

इस्लामाबादः जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की नींद उड़ गई है। नवाज और उनकी सरकार के बाकी मंत्री तय नहीं कर सके हैं कि आगे का कदम क्या हो। इसे लेकर गुरुवार को दिनभर उहापोह के बाद देर शाम खबर आई कि शुक्रवार को पाकिस्तानी पीएम ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। कुछ देर बाद ये खबर भी आई कि पांच अक्टूबर को पाक संसद का भी संयुक्त सत्र होगा।

इस बीच, भारतीय सेना के पैरा कमांडोज ने जिन जगह पर सर्जिकल स्ट्राइक किया, उन जगहों पर पाकिस्तानी सेना की स्पेशल ग्रुप के जवानों के पहुंचने की खबर है। आरएसपुरा, अरनिया और उरी के सामने भी स्पेशल ग्रुप के जवानों को देखा गया है। इसे देखते हुए बीएसएफ और सेना ने और चौकसी बरतनी शुरू कर दी है। गुरुवार रात भी एलओसी में कई जगह पाकिस्तान ने गोलीबारी की। इसका माकूल जवाब दिया गया।

यह भी पढ़ें...मोदी ने पूरा किया वादा, घर में घुसकर लिया उरी अटैक का बदला, बौखला गया PAK

कैबिनेट मीटिंग क्यों बुलाई?

पाकिस्तानी पीएम और सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सकते में दिखे। राहिल ने नवाज को फोन कर बात भी की। पाकिस्तानी सरकार के नुमाइंदे तो कहते रहे कि सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत ने ठीक नहीं किया, लेकिन पाक सेना सर्जिकल स्ट्राइक से सिरे से इनकार करती रही। बहरहाल, नवाज सरकार अब आगे की रणनीति बनाने के लिए कैबिनेट की बैठक करने जा रही है।

यह भी पढ़ें...PoK में एक्शन पर विपक्षी दलों ने एक सुर में कहा-“PAK को सबक सिखाना जरूरी था”

संसद का संयुक्त सत्र भी बुलाया

पाकिस्तानी न्यूज चैनल 'जियो न्यूज' के मुताबिक पाक पीएम ने पांच अक्टूबर को संसद का संयुक्त सत्र भी बुलाया है। नवाज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान की संप्रभुता और अखंडता को बरकरार रखने और किसी भी बाहरी या अंदरूनी खतरे से निपटने के साथ ही कश्मीरियों को नैतिक, राजनीतिक और कूटनीतिक समर्थन देने पर संसद से प्रस्ताव पास कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें...#SurgicalStrike पर बौखलाया पाक: BSF पोस्ट पर फायरिंग, भारतीय सेना ‘Alert’

इमरान ने मार्च का ऐलान किया

उधर, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में बड़ा मार्च निकालने का ऐलान किया है। इमरान ने पाकिस्तानियों से अपील की है कि वे बड़ी तादाद में मार्च में शामिल हों। इमरान ने मीडिया से कहा कि भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद वह मार्च निकालकर पीएम शरीफ को बताएंगे कि ऐसे हालात में आखिर क्या करना चाहिए।

Tags:    

Similar News