भारत सरकार का फैसला, जल्द जारी होगा एक रुपए का नया नोट
केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि एक रुपए का नया नोट जल्द ही जारी किया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इस बारे में एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि भारत सरकार के तहत यह एक रुपए का नोट छापा जाएगा। नए नोट का रंग गुलाबी और हरा होगा।;
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि एक रुपए का नया नोट जल्द जारी किया जाएगा। नए नोट का रंग गुलाबी और हरा होगा। बता दें कि मोदी सरकार ने पिछले साल 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोट बैन कर दिए थे। 500 के नोट फिर बाजार में नए रूप में आए। इसके साथ ही 2000 के नोट भी चलन में लाए गए।
नोट पर एक रुपए के सिक्के का प्रतिरूप भी होगा। आरबीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर मंगलवार को इसकी जानकारी दी। बता दें कि अभी तक एक रुपए के नोट सरकार खुद जारी करती थी। पहली बार आरबीआई ये काम करेगा।
क्वाइनएज एक्ट 2011 के तहत इन नोटों को कानूनी मान्यता मिलेगी। एक रुपए के नोट में भारत सरकार हिंदी में लिखा होगा। इसके साथ ही वित्त मंत्रालय में सचिव शशिकांत दास के हस्ताक्षर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे। एक रुपए के नोट के नंबरिंग पैनल में 'एल' लेटर लिखा होगा।