CBI छापे के बाद बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी, नीतीश कुमार ने बुलाई आपात बैठक

Update: 2017-07-07 08:10 GMT
लालू की हर हरकत पर नीतीश की नजर, RJD के ठीक अगले दिन JDU ने बुलाई पार्टी की बैठक

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ होटल घोटाला मामले में केस दर्ज होने सीबीआई की छापेमारी के बाद सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर में अफसरों की आपातकालीन बैठक बुलाई।

सीएम नीतीश ने चीफ सेक्रटरी अंजनी कुमार सिंह, प्रिंसिपल सेक्रटरी गृह आमिर सुब्हानी और राज्य के डीजीपी पीके ठाकुर के साथ बैठक की। बताया जा रहा है कि इस छापे के बाद राज्य में भी किसी तरह के विरोध-प्रदर्शन या हिंसा घटना की आशंका के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई थी।

ये भी पढ़ें ...लालू के ठिकानों पर छापा: रामविलास पासवान बोले- CBI स्वतंत्र एजेंसी है, अपना काम कर रही है

'इन छापों से बीजेपी का कोई संबंध नहीं'

सीबीआई छापे के बाद लालू प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि 'वह किसी भी हाल में झुकने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि 2006 में उनके रेल मंत्री रहते हुए सब कुछ नियमों के तहत किया गया था। टेंडर की प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं की गई थी।' लालू बोले, 'हम मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन बीजेपी और मोदी सरकार को हटाकर ही दम लेंगे।' दूसरी तरफ, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, कि 'इन छापों से बीजेपी का कोई संबंध नहीं है।'

ये भी पढ़ें ...CBI छापे पर लालू बोले- मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं, गिरिराज ने नीतीश को बताया ‘मौनी बाबा’

Tags:    

Similar News