सावरकर पर किया था आपत्तिजनक ट्वीट, कांग्रेस, सोनिया और राहुल को नोटिस

Update: 2016-06-18 09:02 GMT

नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर विनायक दामोदर सावरकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्‍पणी को लेकर कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस भेजा गया है। यह कानूनी नोटिस सावरकर के रिश्तेदार रंजीत सावरकर ने भेजा है।

सावरकर परिवार ने भेजा नोटिस

-एक अंग्रेजी अख़बार में छपी खबर के मुताबिक, कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से मार्च महीने में कुछ ट्वीट्स पोस्‍ट किए गए थे।

-रिश्तेदारों का कहना है कि उस ट्वीट से वीर सावरकर का अपमान हुआ है।

-यह नोटिस 16 जून को भेजा गया है।

-सावरकर परिवार के वकील ने बताया, 'हमने कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को मान‍हानि का नोटिस भेजा है।'

क्या था उन ट्वीट्स में ?

-यह नोटिस कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए उस ट्वीट से संबंधित है, जिसमें सावरकर को 'गद्दार' कहा गया था।

-दरअसल, इस नोटिस में उन ट्वीट्स का जिक्र है जो 5, 22 और 23 मार्च को किए गए थे।

-उनमें तस्‍वीरों, पोस्‍टर्स और बयानों के जरिए विनायक दामोदर सावरकर को 'गद्दार' बताया गया था।

माफी मांगे कांग्रेस

-नोटिस में कांग्रेस और इसके अधिकारियों से मांग की गई है कि 'वे नोटिस मिलने के बाद 48 घंटे के भीतर इसी ट्विटर हैंडल के जरिए सावरकर और उनके परिवार से बिना शर्त माफी मांगे।'

-कांग्रेस की ओर से इस मामले में प्रतिक्रिया मांगी गई, लेकिन वह मिल नहीं सकी।

Tags:    

Similar News