नई दिल्ली: पाकिस्तान में 7 साल की बच्ची का रेप और हत्या के बाद उपजी परिस्थितियों से पूरा देश दहल उठा था। हर तरफ से हत्यारे को फांसी की देने की आवाज उठ रही थी। कसूर शहर में हुए हिंसक प्रदर्शनों में दो व्यक्तियों की जान चली गई थी। पाकिस्तान के लाहौर के कोट लखपत जेल में बुधवार सुबह 5:30 (स्थानीय समयानुसार) सात वर्षीय बच्ची के साथ रेप करने के दोषी इमरान अली को फांसी दे दी गई।
यह भी पढ़ें .....वाराणसी में चार साल की मासूम के साथ ‘दरिंदगी’, गुस्से में शहर के लोग
इसी साल जनवरी में हुई इस घटना के बाद पाकिस्तान में जमकर विरोध प्रदर्शन हुए थेनई दिल्लीतब बच्ची के पिता अमीन अंसारी ने एक याचिका दायर कर कोर्ट से कहा था, 'मेरी बेटी के क़ातिल को ऐसी सज़ा दी जाए, जो मिसाल बने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोके।'
दोषी इमरान अली को मजिस्ट्रेट आदिल सरवर और बच्ची के पिता के सामने फांसी पर लटकाया गया। घटनास्थल पर एंबुलेंस भी मौजूद थी, जिसमें अली का भाई और उसके दो दोस्त मौजूद थे।
यह भी पढ़ें .....शर्मनाक: 70 साल के मौलवी ने 8 साल की मासूम से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
दोषी का नाम इमरान अली है, जिसे पाकिस्तान की अदालत ने 17 अक्टूबर को फ़ांसी देने का फ़रमान जारी किया है। फांसी पर लटकाए जाने से पहले जेल प्रशासन ने 45 मिनट तक अली और उसके परिवार के बीच मुलाकात भी करवाई।