आज से रोज तय होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, SMS से भी मिलेगी जानकारी

Update: 2017-06-16 05:30 GMT
घटतौली मामला: पेट्रोल पंप मालिकों को HC से राहत नहीं, सरकार ने कहा- इनका कारनामा विश्वासघात भरा

नई दिल्ली: आज से देशभर में रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय होंगी। इससे एक दिन पहले लोगों को यह खुशखबरी भी मिली कि अब पेट्रोल की कीमत में 1.12 रुपए और डीजल के दाम में 1.24 रुपए की कटौती कर दी गई। हर दिन के लिए नए दाम रहेंगे जो कि सुबह 6 बजे से लेकर अगली सुबह 6 बजे तक यानी 24 घंटे लागू रहेंगे।

आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने इसके लिए स्वचालित प्रणाली लगा दी है। सरकार ने पांच शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम दैनिक आधार पर तय करने की प्रायोगिक परियोजना के सफल होने के बाद देश भर में इसे लागू करने का फैसला किया है।

शुक्रवार सुबह 6 बजे से पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 65.48 रुपए, कोलकाता में 68.03 रुपए, मुंबई में 76.70 रुपए, और चेन्नई में 68.02 रुपए होगी।

इसी प्रकार डीजल की नई कीमतें दिल्ली में 54.49 रुपए, कोलकाता में 56.65 रुपए, मुंबई में 59.90 रुपए और चेन्नई में 57.41 रुपए होंगी।

पिछली बार 31 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। उस समय पेट्रोल के दाम में 1.23 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल के दाम में 89 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई थी।

Tags:    

Similar News