ट्रक की टक्कर से खाई में गिरी गाड़ी, 9 श्रद्धालुओं की मौत, 12 घायल

Update:2016-03-24 11:10 IST

बुलंदशहर: सिकन्दराबाद इलाके में एक बेकाबू ट्रक ने गुरुवार को श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी को टक्कर मार दी। भिड़त इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 9 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 घायलों को जिला अस्ताल में भर्ती कराया गया है। 5 गंभीर रूप से घायलों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। होली के दिन हुए इस हादसे से पूरे कुरली गांव में सन्नाटा पसर गया है।

गुरुवार की सुबह गुलावठी के कुरली गांव के श्रद्धालू पचैता गांव में होली पर लगने वाले मेले को देखकर वापस लौट रहे थे। सिकन्दराबाद इलाके में गांव पीर बिबयानी के पास एक बेकाबू ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी को टक्कर मारी दी। लोगों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने खाई में से श्रद्धालुओं को निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डीएम बी.चन्द्रकला, एसएसपी पीयूष श्रीवास्तव, एसपी सिटी, एसपी देहात और एसपी क्राइम भी पहुंच गए।

मृतकों को मिलेगा मुआवजा

-डीएम ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेजी संस्तुति के बाद हादसे के शिकार श्रद्धालुओं के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

-सभी मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए और मामूली चोटें आने वालों को 25-25 हजार रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए जाएंगे।

क्या बताया एसएसपी ने ?

-पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि सभी मृतक पचैता गांव से होली का मेला देखकर लौट रहे थे।

-गाड़ी को पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घयल हो गए।

-घायलों में 5 की हालत बिगड़ने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है।

-ट्रक डाइवर विक्रम को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

नीचे की स्लाइड्स में देखिए, हादसे की कुछ और तस्वीरें...

[su_slider source="media: 18327,18330,18329,18328" data-width="620" data-height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]

 

Tags:    

Similar News