जालंधर में बोले PM मोदी- दल बदलुओं के लिए चुनाव एक उत्सव, बादल ने न दल बदला, न दिल

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (27 जनवरी) को पंजाब के जालंधर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस रैली के लिए जालंधर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद यह यह पीएम मोदी की पहली रैली है। इस रैली से बीजेपी-अकाली दल गठबंधन के चुनाव अभियान को नया उत्साह मिलने की उम्मीद है। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बंगाल में कम्युनिस्ट, तो यूपी में सपा का हाथ थामा। यह उनके लिए चुनावी उत्सव है लेकिन बादल साहब ने न कभी दिल बदला और न दल

Update: 2017-01-27 10:49 GMT

जालंधर में जनसभा को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी

जालंधर: पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (27 जनवरी) को पंजाब के जालंधर में चुनावी रैली को संबोधित किया। पंजाब विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद यह पीएम मोदी की पहली रैली है। इस रैली से बीजेपी-अकाली दल गठबंधन के चुनाव अभियान को नया उत्साह मिलने की उम्मीद है। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बंगाल में कम्युनिस्ट, तो यूपी में सपा का हाथ थामा। यह उनके लिए चुनावी उत्सव है लेकिन बादल साहब ने न कभी दिल बदला और न दल। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अब बीती हुई बात है। आखिरी सांस पर अपना गुजारा करने वाला दल है। कांग्रेस सत्ता पाने के लिए बिन पानी की मछली की तरह छटपटा रही है।

मैं जुल्म के आगे झुकने वाला नहीं

-पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के ईमानदारों लोगों के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं।

-मुझ पर जुल्म करने वाले सुन लें कि ये मोदी है जुल्म के आगे झुकने वाला नहीं है।

यह भी पढ़ें ... पंजाब चुनाव: AAP ने मारी पलटी, केजरीवाल बोले- मैं दिल्ली छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा

जिसे कोसा उसी से मिलाया हाथ

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस महीनों तक गांव-गांव रथ लेकर गई। समाजवादी पार्टी को इतना कोसा, लेकिन उन्होंने देखा कि जनता स्वीकार नहीं कर रही है, फिर उन्होंने (कांग्रेस) देखा कि समाजवादी परिवार में फूट पड़ी है, यहां अपनी मुंडी डाल लो।

यह भी पढ़ें ...सीएम प्रकाश सिंह बादल पर फेंका जूता, चश्मे पर लगने की वजह से हाथ में आई चोट

कांग्रेस का रंग रूप क्या है ?

पीएम ने कहा कि देश ने 70 साल तक विनाश की राजनीति देखी है, जिसका फल देश की युवा पीढ़ी अभी तक भुगत रही है। आपने दलों को भी देखा है, नेताओं को भी देखा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी का पता ही नहीं चल रहा है कि इसका रंग क्या है, रूप क्या है।

यह भी पढ़ें ... चुनावी सर्वे: ये है उत्तराखंड और पंजाब में जनता का मूड, जानिए अबकी बार किसकी सरकार ?

पंजाब को देंगे सिंधु नदी का पानी

पीएम मोदी ने कहा कि सिंधु नदी का पानी जो पाकिस्तान चला जाता है, वह हिंदुस्तान के हक का पानी है। जिसे हम लाएंगे और पंजाब की धरती को देंगे। उन्होंने कहा कि 40 साल से वैन रैंक- वन पेंशन की मांग थी लेकिन कांग्रेस जैसी पार्टी झूठे वादे करती रही और 40 साल तक इसको लटका कर रखा।

यह भी पढ़ें ... पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

पंजाब में फिर बनेगा नया इतिहास?

-पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब इस बार फिर से एक नया इतिहास बनाएगा।

-पंजाब बादल जी को लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाकर नया इतिहास रचने वाला है।

-प्रकाश सिंह बादल की तपस्या ऐसी है कि पंजाब में फिर उनकी सरकार बनने जा रही है।

यह भी पढ़ें ... मजीठा रैली: राहुल का ऐलान कैप्टन अमरिंदर होंगे पंजाब के CM

पंजाब को बदनाम करने वालों को सजा दीजिए

पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब वीरों की धरती है। इसे एक नई ताकत देना है। कुछ लोग पंजाब की आन-बान-शान को चोट पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। हम उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे। कुछ लोग पंजाब को बदनाम कर रहे हैं। पंजाब की छवि विदेश में खराब की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता सबसे ज्यादा समझदार है। जो लोग पंजाब को बदनाम कर रहे हैं, उन्हें सजा दीजिए।

यह भी पढ़ें ...सपा-कांग्रेस का ‘चुनावी’बंधन: बीजेपी को रोकने के लिए ना-ना करते करते गठबंधन कर बैठे

पंजाब विधानसभा चुनाव कार्यक्रम

-पंजाब में विधानसभा की कुल 117 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होने हैं।

-अधिसूचना जारी होने की तारीख- 11 जनवरी

-नामांकन भरने की अंतिम तारीख- 18 जनवरी

-नामांकन पत्रों के जांच की तारीख- 19 जनवरी

-नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख- 21 जनवरी

-मतदान की तारीख- 4 फरवरी

-मतगणना की तारीख- 11 मार्च

अगली स्लाइड में देखिए VIDEO ...

Full View

Tags:    

Similar News