इंडिया-अफगानिस्तान का नया दोस्ती डैम, पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक पल

Update: 2016-06-04 09:48 GMT

हैरात: पीएम मोदी ने अफगानिस्तान के हैरात में 'सलमा डैम' का उद्घाटन किया। उनके साथ अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी थे। अशरफ गनी ने इस मौके पर मोदी और भारत सरकार के प्रति आभार भी व्यक्त किया। अशरफ गनी ने डैम के उद्घाटन से पहले कहा,''आज आपकी मदद से अफगानिस्तान के लोगों का 40 साल पुराना सपना पूरा होने जा रहा है।''

वहीं, पीएम मोदी ने इस डैम का नाम 'इंडिया-अफगान फ्रेंडशिप' रखने के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने इस डैम को भारत-अफगानिस्तान के लिए ऐतिहासिक बताया है। साथ ही कहा कि यह डैम अफगानिस्तान के विकास में बड़ा कदम है। अफगानिस्तान का यह डैम 1700 करोड़ रुपए की लागत से बना है, जिसे बनाने में इंडियन इंजीनियरों ने भी मदद की है। साथ ही भारत की ओर से आर्थिक मदद भी दी गई थी।

[su_youtube url="https://youtu.be/HJ4NtBKvOY0" data-width="620" data-height="460"]

Tags:    

Similar News