नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक की पूर्व संध्या पर सेना की तीन स्पेशल डिवीजन की मांग को मंजूरी दे दी है। स्पेस, साइबर और स्पेशल फोर्सेस डिवीजन को पीएम मोदी द्वारा मंजूरी दी गई है। बता दें, लंबे समय से तीनों सेनाओं की यह मांग ठंडे बस्ते में पड़ी थी। यह मामला यूपीए सरकार के समय में भी था।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2018: बांग्लादेश को हराकर भारत ने 7वीं बार जीता खिताब
हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों डिवीजनों के गठन और नई फॉर्मेशन के सभी पहलुओं पर लंबी चर्चा के बाद मंजूरी दे दी। जोधपुर में शुक्रवार को सामूहिक कमांडर कांफ्रेंस के दौरान यह फैसला लिया गया। यह कांफ्रेंस पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई थी। बता दें, पहले सैन्य कमांडर रैंक के अधिकारी को तीनों एजेंसियों का नेतृत्व दिए जाने का प्लान था। मगर अब इस प्लान में थोड़ा फेरबदल कर दिया गया है।
अब सेना के मेजर जनरल और नौसेना एवं वायुसेना में उनके समकक्ष अधिकारी को फॉर्मेशन की जिम्मेदारी दी जाएगी। तीन नई कमान के गठन और छोटी फॉर्मेशन बनाने का फैसला तब लिया गया जब पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक शक्तियां अपनी संख्या घटा रही हैं, वहीं भारतीय सेनाएं इसके उलट काम कर रही हैं। भारतीय सेनाएं लगातार संख्या बल बढ़ाने की मांग कर रही हैं।