शौर्य स्‍मारक के इनोग्रेशन में बोले मोदी- सेना की तरह हमारे रक्षा मंत्री भी बोलते नहीं....

Update: 2016-10-14 11:32 GMT

भोपाल: शौर्य स्‍मारक के इनोग्रेशन में पीएम मोदी ने एक बार फिर कहा कि हमारी सेना बोलती नहीं करती है । इतना ही नहीं उन्‍होंने जब ये कहा कि हमारे रक्षा मंत्री भी बोलते नहीं हैं... तो वहां करीब 2 मिनट तक पूरा वातावरण 'मोदी मोदी' के नारों से गूंजता रहा। मोदी ने कहा कि भारतीय सेना मानवता की सबसे बड़ी मिसाल है। हर मुश्किल में सेना आकर हमको बचाती है। लोगों को बचाने के लिए सेना के जवान अपनी जान तक दे देते हैं। जवान देश सेवा में अपनी पूरी जिंदगी खपा देते हैं।

Full View

और क्‍या कहा मोदी ने ?

-मोदी ने कहा मेरी सेना का प्रशिक्षण देखिए उनकी मानवता देखिए। मुझे देश के जवानों पर गर्व है।

-कश्मीरियों को बचाने के दौरान उन्होंने कभी नहीं देखा कि ये लोग वो हैंं जो हमारी आंखे फोड़ देते हैं हमारे ऊपर पत्थर मारते हैं।

-हमारे जवान बस यह सोचते हैं कि वह देशवासियों की जान बचाने के लिए जुटे हैं।

-भारतीय सेना मानवता की सबसे बड़ी मिसाल है। जवान देश सेवा में अपनी पूरी जिंदगी खपा देते हैं।

पीस कीपिंग फोर्स में दुनिया में सबसे ज्‍यादा भारतीय जवान दे रहे सेवा

-पूरे विश्व में शांति के लिए एक पीस कीपिंग फोर्स बनी है, जिसमें दुनिया भर के रक्षा जवान उसमें सेवा देते हैं।

-जिस देश में उन्हें लगाया जाता है वहां वह जाकर शांति के लिए अपनी जान लगा देते हैं।

-हमे गर्व होना चाहिए कि इसमें सबसे ज्यादा योगदान करने वाला कोई देश है तो वह हिंदुस्तान है।

-इससे सिद्ध होता है कि हमारे सुरक्षा जवानों ने शस्त्र के आधार पर नहीं अपने व्यवहार और आचरण से सबको जीता है।

भारतीय सेना ने यमन में बचाए 5 हजार नागरिक

-आतंकवाद ने आज भयंकर रूप ले लिया है। मोदी ने यमन का जिक्र करते हुए कहा कि यमन में हिंदुस्तान के हजारों नागरिक फंसे थे।

-बम वर्षा हो रही थी। भारतीय नागरिक वहां मुसीबत में थे।

-हमने अपनी सेना के जवानों को वहां भेजा तो उन्होंने वहां 5 हजार फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला। इसमें पाकिस्तान के नागरिक भी थे।

हमारे पूर्वजों ने एक ईंट के लिए भी नहीं की कोई लड़ाई

-हजारों सालों का हमारा इतिहास है। हमारे पूर्वजों ने कभी भी किसी की एक ईंट जमीन के लिए युद्ध नहीं किया।

-लेकिन अगर मूल्यों के आदर्शों के लिए जरूरत पड़ी तो भारतीय सेना पीछे नहीं हटी।

-प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध हमने नहीं किया न हमें इससे कोई लाभ होना था, लेकिन इन दो युद्धों में हमारे डेढ़ लाख जवानों ने अपनी जान की बाजी लगा दी।

आधुनिक सस्‍त्र सेना नहीं जीतती

-शस्त्र कितना आधुनिक है, गोली कितनी दूर तक जाती है इतने मात्र से सेना जीतती है यह भ्रम है। मोदी ने कहा कि जीत मनोबल से होती है।

-हमें भारतीय सेना पर गर्व है कि वह हर मुश्किल काम को जीत लेती है ।

जवान को बड़ौदरा की एक बेटी ने जब भेजी मिठाई

-बड़ौदरा की एक बेटी का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि बेटी ने दीवाली पर एक जवान को मिठाई भेजा और पता भेजा ।

-उस फौजी को मिठाई के साथ पता मिला तो उस फौजी जीवनभर उस बेटी को अपनी सगी बहन से ज्यादा प्यार दिया।

-ये सेना के रूप जो हैं इसे कभी कभी हम भली भाति समझ नहीं पाते।

हमारे रक्षा मंत्री भी बोलते नहीं हैं

-लोग बोलतेे थे मोदी सो रहा है कुछ कर नहीं रहा। मैंने कहा था सेना बोलती नहीं है पराक्रम करती है।

-मोदी ने कहा कि हमारे रक्षा मंत्री भी बोलते नहीं हैं।

-मोदी के इतना कहने के बाद वहां 'मोदी मोदी' के नारे लगने लगे।

-करीब 2 मिनट तक पूरा वातावरण मोदी मोदी के नारों से गूंजता रहा।

-मोदी ने सौर्य स्मारक केे निमार्ण के लिए एमपी सरकार को धन्यवाद दिया।

जवानों के लिए मोदी ने क्‍या कहा

-वन रैंक वन पेंशन का वादा हमने पूरा किया।

-अब तक साढ़े पांच हजार करोड़ रुपए हम दे चुके हैं।

-सातवें वेतन आयोग पर सरकार काम कर रही है।

-मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने अपने वादे पूरे नहीं किए।

-चार किस्तों में दिया जाएगा फौजियों का पैसा।

-जवानों की बेटियाें की शादी में 16 हजार रुपए सरकारी सहायता मिलती थी ।

-हमारे रक्षा मंत्री ने उसे बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है।

-हमारी कोशिश है कि रक्षा के क्षेत्र में भारत निर्भर कैसे हो।

Tags:    

Similar News