नई दिल्ली: फ्रांस नेशनल डे सेलिब्रेशन के दौरान नीस में हुए आतंकी हमले की पीएम मोदी ने घोर निंदा की है। उन्होंने कहा वह इस हमले से चकित हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत इस दुखद घड़ी में फ्रांस के साथ है और घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है। पीएम ने कहा कि भारत फ्रांसीसी भाई बहनों के साथ मजबूती के साथ खड़ा है।
कैसे हुआ हमला?
-नीसे की मुख्य सड़क बुलेवार्द दे एंगले में बेेस्टिल डे (फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस) कार्यक्रम को देखने के लिए भीड़ जुटी थी।
-उसी वक्त हथियार से भरा एक ट्रक तेज रफ्तार से आया और फुटपाथ पर खड़े लोगों पर चढ़ गया।
यह भी पढ़ें... VIDEO: फ्रांस में बड़ा आतंकी हमला, नीस में ट्रक से कुचलकर 85 को मारा
-लोगों को कुचलते हुए ट्रक ड्राइवर दो किलोमीटर तक अपने वाहन को फुटपाथ पर ही भगाता हुआ ले गया।
-ड्राइवर की गोली लगने से मौत के बाद ट्रक से बंदूकें, विस्फोटक और ग्रेनेड बरामद किए गए।
-ट्रक ड्राइवर फ्रंच का बताया जा रहा है।
Appalled by the horrific attack in Nice. I strongly condemn such mindless acts of violence. My thoughts are with the families of deceased.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2016
I hope the injured recover soon. India shares the pain & stands firmly with our French sisters & brothers in this hour of immense sadness.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2016
My prayers and condolences to the victims and families of the terrible tragedy in Nice, France. We are with you in every way!
In light of the horrible attack in Nice, France, I have postponed tomorrow's news conference concerning my Vice Presidential announcement.
In light of the horrible attack in Nice, France, I have postponed tomorrow's news conference concerning my Vice Presidential announcement.