अहमदबाद: पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांडला पोर्ट ईरान के चाबहार पोर्ट से सीधा जुड़ेगा। इसका मतलब यह है कि विश्व व्यापार में कांडला पोर्ट अंगद की तरह अपने पैर जमा रहा है। भारत की सामुद्रिक विरासत पांच हजार साल पुरानी है।
मोदी के मुताबिक, कच्छ के लोग बिना पानी जिंदगी गुजारते रहे। पानी की अहमियत क्या होती है ये कच्छ के लोग अच्छी तरह जानते हैं। विराट समंदर, मरुभूमि, पहाड़ और गौरवपूर्ण इतिहास, पांच हजार साल पुरानी संस्कृति के सबूत, कच्छ के पास क्या नहीं है। कच्छ के पास दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है। बता दें कि मोदी का गुजरात में ये इस साल का तीसरा दौरा है। गुजरात में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
और क्या बोले पीएम मोदी ?
-कांडला तो लघु भारत है। ड्राई और लिक्विड दोनों तरह के कार्गो को इस बंदरगाह ने सही तरीके और सही वक्त पर पहुंचाया।
-कांडला में एक हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं। ये सामान्य रकम नहीं है।
-वैश्विक प्रतिस्पर्धा का अगर लाभ उठाना है तो भारत के पास बेहतरीन बंदरगाहों का होना बहुत जरुरी है।
-इतने कम समय में कांडला पोर्ट ने एशिया के प्रमुख बंदरगाहों में अपनी जगह बना ली है।
-पोर्ट सेक्टर में काम करने वाले समझते हैं कि कांडला की उपलब्धि क्या है।
-कांदला दुनिया के वित्तीय बाजार में अंगद की तरह पैर जमाएगा।
-कांदला पोर्ट के पास भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की पूरी क्षमता है।
-पिछले 10 महीने में यह 11वां मौका होगा जब पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे हैं।