नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी टाइम मैगजीन के इंटरनेट में सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल किए गए हैं। टाइम ने मोदी को 'इंटरनेट स्टार ' बताया है। पिछले साल मोदी के सरप्राइज पाक विजिट का हवाला देते हुए मैगजीन ने उन्हें लगातार दूसरे साल अनरैन्क्ड लिस्ट में ‘इंटरनेट पर सर्वाधिक प्रभावशाली 30 लोगों’ में शामिल किया है।
टाइम की लिस्ट में और कौन-कौन
इस सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप, रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन, उनके पति कान्ये वेस्ट, राइटर जेके रॉलिंग, पूर्व ओलंपिक एथलीट केटलिन जेनर और फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो शामिल हैं।
मोदी का चयन क्यों ?
इंटरनेट पर सर्वाधिक प्रभावी लोगों की लिस्ट में मोदी को शामिल किए जाने पर टाइम ने कहा, 'डिप्लोमेसी के लिए अक्सर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले भारतीय पीएम ने प्रतियोगियों के ग्लोबल इफेक्ट को ध्यान में रखा और सुर्खियों में बने रहे। मोदी के बारे में टाइम ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता मोदी ट्विटर पर अपने 1.8 करोड़ फॉलोअर और फेसबुक पर 3.2 करोड़ लाइक्स के साथ ‘इंटरनेट स्टार’ हैं।