PM की फटकार के बाद बदले स्‍वामी के सुर, ट्विटर पर डाले गीता के उपदेश

Update:2016-06-28 11:55 IST

पीएम मोदी की सख्त हिदायत के बाद राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने सुर बदल दिए हैं। सोमवार को मोदी ने स्वामी को खरी खरी सुनाई थी। इसके बाद स्वामी ने मंगलवार सुबह-सुबह ट्विटर पर श्रीकृष्ण के उपदेश को याद करते हुए 'सुख दुखे' का जिक्र करते हुए दुनिया में संतुलन के सिद्धांत की चर्चा की है।

स्वामी ने ट्विटर पर लिखा, 'यह दुनिया एक सामान्य इक्विलिब्रीअम है। पैैरामीटर में एक छोटा बदलाव भी सभी वेरीएबल्स को प्रभावित करता है। इसलिए श्रीकृष्ण का उपदेश है 'सुख दुखे..'।

पीएम स्वामी के बयानों के बाद सोमवार को चुप्पी तोड़ी और कहा कि किसी को भी पार्टी लाइन नहीं तोड़नी चाहिए। अगर कोई पब्लिसिटी के लिए बयान दे रहा है तो ये गलत है। कोई भी पार्टी से बड़ा नहीं हो सकता। पीएम ने आरबीआई चीफ का पक्ष लेते हुए रघुराम राजन को देशभक्त भी बताया।

Tags:    

Similar News