बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, रणनीति तैयार कर रहे नेता

Update: 2016-06-11 18:42 GMT

[nextpage title="NEXT" ]

इलाहाबादः बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आज दूसरा दिन है। पार्टी यूपी की स्‍ट्रेटजी पर मंथन करने में जुटी है। हालांकि सीएम कैंडिडेट की घोषणा भले ही ना की जाए, लेकिन जीत का फॉर्मूला आज जरूर तैयार हाे जाएगा।

रविवार को शाम पांच बजे पीएम मोदी का आयोजन स्थल काली प्रसाद (केपी) कॉलेज के ग्राउंड में बने पांडाल में स्वागत किया गया। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और मुख्यमंत्रियों ने उनका स्वागत किया। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवानी और मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली भी मौजूद थे।

इससे पहले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, राजनाथ सिंह सहित सभी बड़े नेताओं ने होटल कान्‍हा श्‍याम में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। यहां पीएम ने भी 10 मिनट कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम ने कहा, 'बदलाव होते रहते हैं, लेकिन हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए। हमें हमेशा नए आइडिया पर विचार करते रहना चाहिए।'

यह भी पढें... BJP की कार्यकारिणी बैठक, कांग्रेसियों ने फूंका PM का पुतला, लगाए नारे

होटल को सुरक्षा बलों ने किले में तब्दील कर दिया है। होटल के गेट पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम की अगवानी की। वहीं बैठक में पार्टी के अहम पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से पहले काफी अहम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, रविवार को बैठक में कोई प्रस्ताव पास नहीं होगा। सभी प्रस्ताव सोमवार को पेश किए जाएंगे।

बैठक में क्या?

-पिछली कार्यकारिणी में पारित प्रस्तावों की समीक्षा की जाएगी।

-एक आर्थिक समेत तीन प्रस्ताव भी पास किए जाएंगे।

-बैठक के 10 सत्र होंगे। इनमें यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और गोवा में होने वाले चुनावों के लिए रणनीति का रोडमैप तैयार हो सकता है।

-मौजूदा राजनीतिक हालात, केंद्र सरकार की उपलब्धियों और संगठन की रणनीति पर भी चर्चा होगी।

यह भी पढें... BJP कार्य‍कारिणी बैठक में शामिल होंगे PM , जानें क्‍या है शेड्यूल

राम माधव को मिला अहम जिम्मा

-बैठक में शाह ने महासचिव राम माधव को अहम जिम्मा सौंपा है।

-कार्यसमिति से पास होने वाले आर्थिक प्रस्ताव को राम माधव तैयार करेंगे।

-शाह ने इसके अलावा बाकी नेताओं को भी जिम्मेदारियां बताईं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए, फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

शाम पांच बजे से है कार्यकारिणी की बैठक

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

[/nextpage]

Tags:    

Similar News