वाराणसीः पीएम मोदी के काशी दौरे के दौरान दो बार सुरक्षा में चूक सामने आई। पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर झाड़ियों में आग लग गई तो अस्सी घाट पर मंच के नीचे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गनीमत रही कि दोनों ही घटनाओं के समय पीएम मोदी वहां मौजूद नहीं थे। एसपीजी ने सुरक्षा में चूक को लेकर लेकर चिंता जाहिर की है।
यह भी पढ़ें...काशी में बोले PM- नई ताकत पाने आता हूं यहां, गरीबों के लिए कर रहा काम
एयरपोर्ट पर आग
-सुबह करीब साढ़े 11 बजे पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए उन्होंने बलिया के लिए उड़ान भरी।
-करीब 12 बजे हवाई अड्डे के बाउंड्री के बाहर झाड़ियों में आग लग गई।
-आनन-फानन में आग को बुझाया गया। एसपीजी अधिकारियों ने एयरपोर्ट मैनेजमेंट से इसके लिए नाराजगी जाहिर की।
मंच के नीचे शॉर्ट सर्किट
-पीएम ज्ञान प्रवाह से अस्सी घाट के लिए निकल चुके थे। तभी मंच के नीचे शार्ट सर्किट से आग लग गई।
-आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई। मंच पर बैठे नेता घबरा कर भागने लगे।
-वहां पहले से मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर तत्काल आग को बुझाया।
यह भी पढ़ें...PM ने ई-रिक्शा चालक से पूछा- गिराओगे तो नहीं ? जवाब सुनकर खिलखिला उठे
डीरेका में करंट से हुई थी मजदूर की मौत
-पिछले साल डीरेका में मंच पर करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई थी।
-इसके बाद पीएम का दौरा कैंसिल कर दिया गया था।
की जाएगी जांच
-बाबतपुर हवाई अड्डे की बाउंड्री के बाहर झाड़ी में लगी आग के मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर डीएस गड़िया ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी।
वाराणसी के आईजी एसके भगत ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस बारे में एसएसपी ही कुछ बता सकते हैं। उधर, एसएसपी और डीएम से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन हीं उठाया।